सैफ अली खान पर चाकू से हमला: लीलावती अस्पताल ने जारी किया आधिकारिक बयान

The Hindi Post

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked) पर हमला हुआ है. इस वारदात को उनके घर के अंदर ही अंजाम दिया गया. एक शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया. इससे वह घायल हो गए. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर चाकू से हमला किया गया है. उन पर यह हमला उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ. उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया.

डॉक्टर उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर चाकू से छह वार (चाकू घोंपा गया) किए गए. उनको दो गहरे घाव हुए है (रीढ़ के पास).

डॉक्टर उत्तमानी ने आगे कहा, “यह घाव रीढ़ के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.”

सैफ की टीम ने भी एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सैफ अली खान के घर में चोरी का प्रयास हुआ था. फिलहाल उनकी सर्जरी चल रही है.

पुलिस इस सनसनीखेज घटना की जांच कर रही है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!