सैफ अली खान पर हमला: घटनास्थल से मिले आरोपी शहजाद के …….
मुंबई | अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस फिंगरप्रिंट्स और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से अहम सबूत जुटाने में लगी है. अब तक घटनास्थल (सैफ का घर) से आरोपी शहजाद के 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं.
मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के हाथों के कई निशान मिले हैं. ये फिंगरप्रिंट्स आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत साबित हो सकते हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपी शहजाद ने सैफ के घर में घुसने से पहले शाहरुख समेत कई मशहूर हस्तियों के घरों की भी रेकी की थी. वह रिक्शा चालक से फिल्मी कलाकारों के घर के बारे जानकारी लेता था. पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस अभिनेता/अभिनेत्री के घर की रेकी की थी.
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सैफ अली खान पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था.
पुलिस ने कहा कि उसके मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली हैं जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर थाने आती थी. आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं. पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है और जांच की जा रही हैं.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने सैफ पर हुए हमले को लेकर पहले दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी. इन दोनों की शक्ल और कदकाठी आरोपी शहजाद से मिलती-जुलती थी.