वरिष्ठ पत्रकार, आरएसएस विचारक एम.जी. वैद्य का 97 वर्ष की उम्र में निधन
नागपुर | वरिष्ठ पत्रकार, आरएसएस विचारक और इसके पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वैद्य अपने पीछे पत्नी सुनंदा और आठ बच्चे छोड़ गए हैं। उनकी तीन बेटियां वैभरी जी नाईक, प्रतिभा यू राजहंस, भारती जी काहू और पांच बेटे धनंजय, मनमोहन, श्रीनिवास, शशिभूषण और राम हैं।
एक बेटा डॉ. मनमोहन आरएसएस में बड़े पद पर है और दूसरा हिंदू स्वंयसेवक संघ का सह-समन्वयक है।
वैद्य महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं और हाल ही में कोरोना से उबरे थे। वह अंत समय तक एक्टिव और अलर्ट थे।
परिवार के एक करीबी ने आईएएनएस को बताया कि हालांकि शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आई और उन्हें स्पंदन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपराह्न् करीब 3.30 बजे अंतिम सांस ली।
रविवार सुबह 9.30 बजे अंबजारी घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, आरएसएस, भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
आईएएनएस