मशहूर RJ सिमरन सिंह का निधन, लोग हैरान
मशहूर रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह का निधन हो गया है. वह गुरुग्राम (हरियाणा) में अपने फ्लैट में मृत मिली.
NDTV ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट किया कि सिमरन ने कथित तौर पर सुसाइड करके अपनी जान दे दी.
पुलिस ने कहा कि सिमरन का शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 में उनके अपार्टमेंट में मिला. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वही सिमरन के परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
सिमरन जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी. उनके इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स है. वह केवल 25 साल की थी. सिमरन सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थी और लोग उनका कंटेंट देखना पसंद करते थे.
उनकी मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है. उनके फैन्स भी उनकी मौत की खबर से हैरान हैं.
और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.