गीता और बबीता की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने कथित तौर पर की आत्महत्या

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने एक कुश्ती टूर्नामेंट में मैच हारने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उनके इस कदम से उनके परिवार के साथ साथ खेल समुदाय भी स्तब्ध है। भारतीय कुश्ती महासंघ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

17 साल की रितिका ने राजस्थान के भरतपुर के लोहागढ़ में आयोजित स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में 53 किग्रा वर्ग में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गई। इस हार से निराश होकर उन्होंने बुधवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Ad Sain Dass Ad

अधिकारी के मुताबिक, रितिका ने बुधवार रात करीब 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने फूफा और द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ली थी। महाबीर भी फाइनल के दिन मुकाबले के समय मौजूद थे। रितिका भी इंटरनेशनल आयोजनों में अपनी बहनों की तरह पदक जीतना चाहती थीं।

पोस्टमार्टम के बाद रितिका का शव परिजनों के सौंप दिया गया है। उनका अंतिम संस्कारण राजस्थान के झुंझनू में स्थित उनके पैतिृक गांव में किया जाएगा।

रितु फोगाट ने रितिका की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “छोटी बहन रितिका की आत्मा को भगवान शांति दे। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपके साथ क्या हुआ। आप हमेशा हमें याद आएंगी।”

गीता और बबीता ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और रजत जीता था। गीता स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान थीं, जबकि 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में बबीता ने स्वर्ण पदक जीता था।

उनकी चचेरी बहन विनेश फोगाट 53 किलोग्राम में दुनिया की शीर्ष पहलवान हैं और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं। विनेश इस साल के टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए भी दावेदार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रितु ने मिश्रित मार्शल आर्ट में करियर की शुरूआत करने से पहले 2016 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने वन चैम्पियनशिप में 4-0 का रिकॉर्ड बनाया है।

गीता और बबीता की कहानी 2016 की आमिर खान द्वारा निर्मित बॉलीवुड फिल्म दंगल का विषय थी, जिन्होंने महावीर के रूप में फिल्म में अभिनय किया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!