तो क्या ऋषभ पंत का एक्सीडेंट झपकी आने की वजह से नहीं हुआ था? DDCA के डायरेक्टर ने बताया कुछ और कारण

DDCA डायरेक्टर श्याम शर्मा (Photo: IANS)

The Hindi Post

देहरादून | डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) के डायरेक्टर श्याम शर्मा शनिवार को ऋषभ पंत को देखने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने ऋषभ के परिजनों से मुलाकात और बात की. उन्होंने कहा कि मैं ऋषभ और उसके परिवार को मोरल सपोर्ट देने के लिए आया हूं.

पत्रकारों से बात करते हुए श्याम शर्मा ने कहा कि ऋषभ ने उन्हें बताया है कि नींद आने से नहीं बल्कि गड्ढे से बचाने के चक्कर में उसकी कार अनियंत्रित हुई थी.

इससे इतर, हरिद्वार (रूरल/ग्रामीण) के SP एसके सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को शुक्रवार को बताया था कि एक्सीडेंट होने का कारण यह था कि ऋषभ पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी लग गई थी. ऋषभ रूड़की अपने घर जा रहे थे जब यह एक्सीडेंट हो गया था. इस घटना में ऋषभ को गंभीर चोटें आई है. और उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है.

श्याम शर्मा के इस बयान के बाद अब यह समझ नहीं आ रहा है कि ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ. क्या उनको गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी या सड़क पर गड्ढा बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट हो गया. इसका खुलासा पुलिस जांच में ही होगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!