60 हजार रुपए रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार…

arrest 6 (1) (1)

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

जमुई | बिहार सर्विलांस इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (के मुख्यालय) की एक टीम ने राजस्व कर्मचारी को 60,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गुरूवार को जमुई जिले के खैरा अंचल में पोस्टेड राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि 16 जनवरी को खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने सर्विलांस इंवेस्टीगेशन ब्यूरो को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि जमीन के परिमार्जन के लिए राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार द्वारा 70 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है.

इस मामले की जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज कर डीएसपी राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया.

योजना के मुताबिक, गुरुवार को जैसे ही शिकायतकर्ता खैरा के पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को 60 हजार रुपए बतौर रिश्वत दे रहा था, तभी पहले से तैयार सर्विलांस इंवेस्टीगेशन ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, ब्यूरो की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके बाद आरोपी को भागलपुर की अदालत में पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्विलांस इंवेस्टीगेशन ब्यूरो की साल 2025 में यह सातवीं प्राथमिकी हैं. इसके साथ ही इस साल का यह पांचवां ट्रैप है, जिसमें अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले 11 फरवरी को ब्यूरो की टीम ने मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार सिंह को 75 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. उससे पहले छह फरवरी को पटना के रूपसपुर थाने में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक रणजीत कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!