लंदन से 100 टन सोना वापस आने पर क्या कहा कांग्रेस ने?

सांकेतिक तस्वीर (Unsplash)

The Hindi Post

नई दिल्ली | वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्रिटेन के बैंक से करीब 100 टन सोने को भारत लाने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि विदेश में रखे सोने को देश में वापस लाने में “कुछ भी गलत नहीं है”.

जब उनसे पूछा गया कि आरबीआई के इस कदम से अर्थव्यवस्था को किस तरह मदद मिलेगी, तो उन्होंने कहा, “लंदन की तिजोरी से वापस भारत की तिजोरी में सोना लाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.”

देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)
देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

उधर, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने कहा कि अधिकांश देश अपना सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड या ऐसे अन्य स्थानों (बैंकों) पर रखते हैं और इसके लिए शुल्क अदा करते हैं.

सान्याल के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है, “भारत अब अपना ज्यादातर सोना अपनी तिजोरियों में रखेगा. 1991 में संकट के बीच हमें रातों-रात सोना बाहर भेजना पड़ा था. उस समय से अब हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं.”

उनके अनुसार,1990-91 में सोना बाहर भेजना हमारी विफलता थी, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे.

इस साल 31 मार्च तक आरबीआई के पास विदेशी मुद्रा भंडार के रूप में 822.10 टन सोना था.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!