Big News: पूर्व राज्यपाल के घर-दफ्तार पर CBI का छापा

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Kiru Hydro Electric Project) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गुरुवार सुबह पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास और दफ्तर की तलाशी ली. इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने जम्मू- कश्मीर में भी 30 ठिकानों पर छापा डाला.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के 100 अधिकारियों की टीम ने 30 स्थानों पर छापा मारा. सीबीआई की एक टीम पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और ऑफिस भी पहुंची.

यह मामला 2,200 करोड़ रुपये के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सिविल कार्यों को आवंटित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है.

मलिक, जो 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, ने दावा किया था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.

यह मामला 2019 में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सिविल कार्यों का ठेका एक निजी कंपनी को देने में गड़बड़ी के आरोप में दर्ज किया गया था.

सीबीआई ने मामले में चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (पी) लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष, आईएएस अधिकारी, नवीन कुमार चौधरी और अन्य अधिकारियों और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड पर मामला दर्ज किया है.

आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पहले के फैसले को रद्द कर दोबारा नीलामी का आदेश दिया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464