The Hindi Post
आने वाली 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस बीच 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बायकाट करने का फैसला किया है. सभी दलों की मांग है कि राष्ट्रपति द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करवाया जाना चाहिए.
इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है. संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है.”
राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है।
संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post