राहुल गांधी ने बताया PM मोदी के ‘एक है तो सेफ है’ नारे का मतलब .. देखे वीडियो

The Hindi Post

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोला है. राहुल ने बीजेपी के चुनावी नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर बीजेपी को घेरा है और इसका धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन जोड़ा.

राहुल ने एक तिरोजी खोली और पोस्टर लहराए. राहुल का कहना था, धारावी का भविष्य सेफ नहीं है. सवाल यह है कि सेफ कौन है. इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा.

राहुल सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक अलमारी से पर्दा उठाया और उसका लॉक खोला. इस अलमारी से राहुल ने दो पोस्टर निकाले. एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर थी. दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना था. राहुल ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए.

राहुल गांधी का कहना था, महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में चली जाए. अनुमान है कि 1 अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

राहुल ने कहा, हमारी सोच है कि महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की जरूरत है. हम हर महिला के बैंक खाते में ₹3000 जमा करेंगे. महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी. 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दी जाएगी. अभी हम तेलंगाना, कर्नाटक में जाति जनगणना करवा रहे हैं. हम महाराष्ट्र में भी कराएंगे.

राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई मुख्य मुद्दा है. हमारा ध्यान महिलाओं, युवाओं और किसानों पर है. कर्नाटक और तेलंगाना में जाति जनगणना को महाराष्ट्र में भी दोहराया जाएगा. 50% आरक्षण की बाधा हम दूर करेंगे. 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा हमारी सरकार देगी. 2.5 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाएगी. ये देश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.

राहुल का आरोप है कि नारे का मतलब है मुंबई की किस्मत निशाने पर है.

राहुल ने कहा, धारावी पुनर्विकास अनुचित है और यह सिर्फ एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. टेंडर प्रक्रिया कैसे शुरू की जा रही है. सिर्फ एक व्यक्ति को भारत के सभी बंदरगाह, एयरपोर्ट और पैसा दिया जा रहा है. हमें इस पर आपत्ति है. सभी बड़े प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से छीनकर दूसरों को दे दिए गए हैं. कुल 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट और 5 लाख नौकरियां आपसे छीन ली जाती हैं.

राहुल गांधी ने कहा, मैं उद्धव ठाकरे की इस घोषणा का समर्थन करता हूं कि अगर हम सत्ता में वापस आए तो धारावी पुनर्विकास परियोजना के टेंडर को पहली कैबिनेट बैठक में रद्द कर दिया जाएगा.

बता दे कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. यहां एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!