जम्मू-कश्मीर में बस पर हुए आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है. यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है. मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है.”

जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा, “कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बहुत दुस्साहस किया है। वे भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का तो मुकाबला कर नहीं सकते, इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। जिन आतंकवादियों ने यह दुस्साहस किया उनको इस गुनाह की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.”

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा, “यह कायराना हमला है. हमें इसका बहुत दुख है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. सरकार से अपील है कि उनकी मदद करे.”

उन्होंने कहा कि इस इलाके में पिछले एक-डेढ़ साल में काफी आतंकवादी हमले हुए हैं. सरकार को इसके लिए कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि आतंकवाद खत्म हो जाए.

धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी घटनाओं में कमी के केंद्र सरकार के दावों के बारे में पूछे जाने पर वानी ने कहा, “पिछले 35 साल से आतंकवाद हमारे राज्य में है. यह कभी घटता, कभी बढ़ता रहा है. आतंकवाद कहां खत्म हुआ है? केंद्र सरकार के दावे खोखले हैं.”

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने एक यात्री बस पर हमला किया था. इस बस में तीर्थयात्री सवार थे. वे शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रहे थे. आतंकियों ने बस पर हमला किया. दरअसल, उन्होंने फायरिंग की. इससे बस के ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण छूट गया और बस गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और
तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रविवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!