राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दिया तिरंगा और गुलाब, VIDEO
कांग्रेस नेता और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद परिसर में गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया है. ऐसा उन्होंने अपना विरोध जताने के लिए किया.
जैसे ही राजनाथ सिंह संसद में एंट्री करने के लिए अपनी कार से उतरे, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता उनके पास पहुंचे और उन्हें गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया.
इस बारे में कांग्रेस ने कहा, “नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने बीजेपी नेता राजनाथ सिंह जी को तिरंगा और गुलाब देकर संसद चलने देने की अपील की.”
कांग्रेस ने आगे कहा, “मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए सदन को लगातार स्थगित करवा रही है जिससे देश के कई जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है. इसलिए आज कांग्रेस सांसदों ने बीजेपी सांसदों को तिरंगा और गुलाब देकर, संसद की गरिमा को बनाए रखने और संसद को चलने देने का निवेदन किया.”
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने BJP नेता राजनाथ सिंह जी को तिरंगा और गुलाब देकर संसद चलने देने की अपील की।
मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए सदन को लगातार स्थगित करवा रही है, जिससे देश के कई जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है।
इसलिए आज कांग्रेस सांसदों ने BJP सांसदों… pic.twitter.com/d5CqFAu0Cb
— Congress (@INCIndia) December 11, 2024
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम गांधी के रास्ते पर संसद में सत्तापक्ष के सांसदों को तिरंगा और गुलाब देकर यह अपील कर रहे हैं कि अडानी के हाथों देश को मत बिकने दो. उन्होंने कहा, “मौजूदा सरकार संसद को न चलने देने की कसम खाई है. विपक्ष लगातार राहुल गांधी के नेतृत्व में अपील कर रहा है कि सदन चलाइए और अडानी की लूट पर चर्चा करिए लेकिन सरकार अडानी को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.”
हम गॉंधी के रास्ते पर संसद में सत्तापक्ष के सांसदों को तिरंगा और गुलाब देकर ये अपील कर रहे हैं कि अडानी के हाथों देश को मत बिकने दो। pic.twitter.com/oqSCbypVuH
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 11, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क