राधिका यादव हत्याकांड: आरोपी पिता दीपक को ……

Radhika Yadav Father (1) (1)

हत्या करने के आरोपी दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

गुरुग्राम | नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक यादव को शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी पिता दीपक को भोंडसी जेल में रखा जाएगा.

इससे पहले दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की हत्या करने का जुर्म कबूल किया था जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट से एक दिन की रिमांड की अनुमति ली थी. घटनास्थल से गुरुवार को पुलिस ने राधिका के पिता को पकड़ा था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को आरोपी दीपक को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया.

गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप पिता पर लगा हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस एकेडमी चलाने से उसके पिता दीपक यादव नाराज थे. कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा था लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी. इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.

हालांकि, राधिका के कोच रहे अंकित पटेल इस घटना पर कहते हैं, “इस तरह कोई किसी को नहीं मार सकता है. ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हैं.”

कोच अंकित पटेल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं उसे (राधिका यादव) काफी समय से जानता था. जब वह लगभग 10-11 साल की थी तब उसके पिता उसे टूर्नामेंट और ट्रेनिंग सेशन में लेकर आते थे. यह स्पष्ट था कि राधिका के पिता चाहते थे कि वह एक टेनिस खिलाड़ी बने. उसने जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया. वह हमेशा उसे लेने और छोड़ने आते थे.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि करीब डेढ़ साल पहले आखिरी बार उन्होंने राधिका यादव को देखा था. उसके बाद की परिस्थितियों के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!