भयानक एक्सीडेंट: बस और ट्रक में भीषण टक्कर, बस गिरी नाले में, ट्रक पलट गया खेत में, 5 की मौत, 30 घायल

Photo: X/Faridkot Police

The Hindi Post

चंडीगढ़ | पंजाब के कोटकपूरा-फरीदकोट मार्ग पर मंगलवार सुबह भयानक हादसा हो गया. यहां सुबह लगभग 8 बजे एक तेज रफ्तार निजी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस रेलिंग को तोड़ते हुए गिर गई जबकि ट्रक खेत में पलट गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, अबोहर से श्री अमृतसर साहिब जा रही निजी बस कोटकपूरा से फरीदकोट की ओर रवाना हो रही थी. इसी दौरान, बस की भिड़ंत सामने से आ रहे ट्रक से हो गई. हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है. हादसे के बाद बस में सवार लोग मदद के लिए चीखते हुए बाहर निकले. आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की.

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (डीसी) विनीत कुमार, एडीसी ओजस्वी अलंकार, एसडीएम वरुण कुमार और एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

डीसी विनीत कुमार ने बताया, “बस में लगभग 35 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई है और बाकी का इलाज जारी है. इस घटना में एक महिला की भी मौत हुई है.”

एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फिलहाल प्रशासन का ध्यान घायलों के इलाज पर है. इसके बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!