प्रोफेसर अलोक गुप्ता हत्याकांड: सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन कर फायर करते हुए भागा हत्यारोपी, पुलिस ने किया एनकाउंटर में ढेर

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस )

The Hindi Post

यूपी के शाहजहांपुर में प्रोफेसर आलोक गुप्ता की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल बदमाश शाहबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है.

दरअसल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी तभी पुलिस की गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया. इससे बाद गाड़ी असंतुलित होकर धीमी हो गई. इसी दौरान शाहबाज ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और फायर करता हुआ खेतों में भाग निकला.

घटना मंगलवार तड़के की है. प्रोफेसर अलोक और उनका परिवार सो रहे थे. कुछ बदमाश लूट के इरादे से उनके घर में घुस आए थे. इनमें शाहबाज भी शामिल था. बदमाशों के घर में घुस आने से अलोक की नींद खुल गई थी. उन्होंने बदमाशों का विरोध किया था. बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला करके उन्हें मौत की नींद सुला दिया था.

बता दे कि 35 वर्षीय आलोक गुप्ता एक निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. वह अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर में रहते थे.

शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने धारदार हथियारों से आलोक कुमार पर हमला किया था. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद बदमाशों ने आलोक कुमार की पत्नी खुशबू, पिता सुधीर गुप्ता तथा भाई प्रशांत तथा उसकी पत्नी रुचि समेत तीन बच्चों को भी धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सभी को गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से दो टीमों का गठन किया था.

इस घटना के बाद इलाके के लोगों में तनाव का माहौल था. वहीं पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही थी. इसी हत्यारोपी का नाम शाहबाज था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!