भारत आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के ‘खास दोस्त’

मॉस्को | रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी भारत यात्रा के लिए तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच राजनीतिक वार्ता ‘गतिशील रूप से विकसित हो रही है’, इसमें यह तथ्य प्रमुख है कि मॉस्को और नई दिल्ली ‘उभरती बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था पर मिलते-जुलते विचार रखते हैं.’
लावरोव ने कहा, “हम दो देशों के बीच संबंधों का इतिहास बहुत पुराना है. यह कहा जा सकता है कि यह संबंध समय की कसौटी पर एक से अधिक बार खरे उतरे हैं.”
लावरोव अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘रूस और भारत: द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक नए एजेंडे की ओर’ में भाषण दे रहे थे. इस सम्मेलन को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी संबोधित किया.
रूसी विदेश मंत्री ने कहा, “यह प्रतीकात्मक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल द्विपक्षीय विदेश यात्रा पर रूस आए थे. अब हमारी बारी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय सरकार के प्रमुख के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. रूसी राष्ट्र प्रमुख की भारत यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं.”
इससे पहले क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने पुष्टि की थी कि प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर पुतिन 2025 की शुरुआत में भारत का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था, “हमारे नेताओं के बीच साल में एक बार मिलने का समझौता है. इस बार, हमारी बारी है.”
रूसी राष्ट्रपति की पिछली भारत यात्रा 6 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. इस बीच, पीएम मोदी ने पिछले साल रूस की दो हाई-प्रोफाइल यात्राएं की थी. उन्होंने जुलाई में 22वें रूस-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लिया था और फिर अक्टूबर में कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे.