राष्ट्रपति ने घर जाकर लाल कृष्णा अडवाणी को ‘भारत रत्न’ से किया सम्मानित

The Hindi Post

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक – लाल कृष्णा अडवाणी को रविवार को “भारत रत्न” से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अडवाणी के घर जाकर (दिल्ली में स्थित) उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद थे.

शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्रियों पीवी नरसिम्हा राव व चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन और दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मरणोपरांत प्रदान किया. यह सम्मान राष्ट्रपति ने दिया.

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के लिए सम्मान उनके बेटे पीवी प्रभाकर राव ने स्वीकार किया. चौधरी चरण सिंह के लिए उनके पोते और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यह सम्मान स्वीकार किया. वहीं, स्वामीनाथन की ओर से उनकी बेटी नित्या राव और कर्पूरी ठाकुर की ओर से उनके बेटे रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति मुर्मू से यह पुरस्कार लिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!