प्रयागराज: महाकुंभ में लगी आग….

The Hindi Post

महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की खबर है. इस बार आग सेक्टर 19 में लगी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची और थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी.

कुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया पर डीआईजी (कुंभ मेला) वैभव कृष्णा के हवाले से लिखा कि सेक्टर 19 में हुई आग की घटना पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. कुछ पुराने और खाली पड़े टेंट आग की चपेट में आ गए थे. इन टेंटों में पहले कल्पवासी रह रहे थे. किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.”

बता दें कि इससे पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में 4 बार आग लगने की घटना हो चुकी है.

7 फरवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग पर स्थित एक शिविर में आग लग गई थी. इसमें कई टेंट जलकर खाक हो गए थे.

इससे पूर्व 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में कई पंडालों में आग लग गई थी. इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे.

19 जनवरी को महाकुंभ मेला के सेक्टर-19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी. तब एक शिविर में आग लगी थी. इस घटना में करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे.

हालांकि हर बार फायर ब्रिगेडकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

 

Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!