पूर्व मुख्यमंत्री को पोस्टर लगा कर बताया गया गद्दार, उनके समर्थकों ने….

भोपाल | मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ राजधानी भोपाल की सड़कों पर पोस्टर लगे हैं, जिनमें उन्हें गद्दार बताया गया है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों के कारण अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. मौजूदा समय में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लगातार कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के बयान आ रहे हैं. इन बयानों पर वक्फ विधेयक समर्थकों द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है.
दरअसल शुक्रवार को राजधानी भोपाल में कुछ जगहों पर पोस्टर लगे दिखाई दिए हैं. जिसमें दिग्विजय सिंह को गद्दार बताया गया है. इन पोस्टरों में दिग्विजय सिंह की तस्वीर लगी है और उसमें लिखा गया है “वतन और धर्म के गद्दार”. कुछ इसी तरह के पोस्टर रतलाम में भी लगाए गए हैं, जिसमें दिग्विजय सिंह को गद्दार कहा गया है. यह पोस्टर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लगाए हैं और इसमें दिग्विजय सिंह के वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध पर आपत्ति भी दर्ज कराई गई है.
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा था, “वक्फ संशोधन विधेयक जो लाया गया है, हम उसके खिलाफ हैं क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है जिसमें अल्पसंख्यकों को संरक्षण का अधिकार दिया गया है. उनके अधिकारों को कुचलने का प्रयास हो रहा है. यह सरकार पिछले 11 साल से केवल हिंदू और मुसलमान कर रही है.“
वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध और पश्चिम बंगाल में इसे लागू न करने के फैसले पर राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “कि संशोधन विधेयक देश का कानून है. ममता बनर्जी हमेशा संविधान का मजाक और धज्जियां उड़ाती रही हैं, जिसे राज्यसभा और लोकसभा में पारित किया गया है. इस कानून का हम सभी को पालन करना होगा. इसे लागू न करना देश के कानून, देश के संविधान और संप्रभुता का अपमान है.“
सारंग ने आगे कहा, “ममता बनर्जी एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं, देश की संसद में जो कानून पारित होता है, उसे देश के हर नागरिक को पालन करना अनिवार्य होता है. पश्चिम बंगाल पर कब्जा करने के बाद कानून का पालन नहीं करेंगी तो यह इस देश में नहीं चलेगा.“