पूजा भट्ट ने इंस्टा पर महिला के खिलाफ की साइबर उत्पीड़न की शिकायत

फाइल फोटो/आईएएनएस

The Hindi Post

मुंबई: पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर महिलाओं द्वारा साइबर उत्पीड़न करने की शिकायत की है। अभिनेत्री ने मौत की धमकी मिलने के बाद अपने अकाउंट को भी निजी कर लिया है।

पूजा ने लिखा, “हिंसा/ दुर्व्यवहार की धमकी देने वाले लोग धमकाते हुए यह सुझाव देते हुए कि आप मर क्यों नहीं जाते, ऐसा लगता है कि इंस्टाग्राम पर यह एक प्रचलन बन गया है, जब रिपोर्ट करने जाओ तो इंस्टाग्राम अधिकांशत: यही जवाब देता है कि यह आचरण उनके दिशानिर्देशों के खिलाफ नहीं जाते हैं। ट्विटर पर इससे कहीं बेहतर, स्टैंडर्ड गाइडलाइंस हैं।”

अभिनेत्री ने शुक्रवार को अपने सत्यापित अकाउंट से दो अलग-अलग ट्वीट में लिखा, “इससे भी बुरी बात यह है कि ज्यादातर मैसेज गालियों वाली होते हैं और महिलाओं द्वारा भेजे जाते हैं कि ‘जाओ मर जाओ’ या ‘तुम खुद को क्यों नहीं मार लेती हो’। इंस्टाग्राम पर इस तरह का साइबर उत्पीड़न एक अपराध है।”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!