पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले की पुलिस गाड़ी पलटी, चार…..
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के काफिले की पुलिस गाड़ी रविवार शाम को पलट गई. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह एक्सीडेंट पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में यह एक्सीडेंट हुआ. इसके कारण बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटने के कारण पुलिसकर्मी घायल हो गए. वसुंधरा राजे ने तुरंत उतरकर घायल पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस से बाली अस्पताल भिजवाया.
इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने X पर एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, “मुंडारा से जोधपुर लौटते समय पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम जी, भागचंद जी, सूरज जी, नवीन जी व जितेंद्र जी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है.’
उन्होंने आगे लिखा, “मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.”
मुंडारा से जोधपुर लौटते समय पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम जी, भागचंद जी, सूरज जी, नवीन जी व जितेंद्र जी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। मैं… pic.twitter.com/Wx49g9F74m
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 22, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क