ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, पता चल गया कौन है हत्यारा?

The Hindi Post

Delhi Triple Murder: दिल्ली का नेब सराय इलाका बुधवार को तीहरे हत्याकांड से दहल उठा था. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसने इस ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है.

पुलिस के अनुसार, इस हत्यकांड को घर के बेटे ने ही अंजाम दिया था. संयुक्त पुलिस आयुक्त एसके जैन ने आईएएनएस को बताया कि अर्जुन ने ही अपने माता-पिता और बहन की हत्या की थी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, “अर्जुन ने इस हत्याकांड को इसलिए अंजाम दिया है. वह अपने परिवार द्वारा “उपेक्षित और अपमानित” महसूस कर रहा था. उसका शैक्षणिक प्रदर्शन खराब था. इस कारण वह “उपेक्षित और अपमानित” कर रहा था. इस कारण उसने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी.”

मृतकों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई थी. तीनों की निर्मम हत्या की गई थी. चाकू घोंपकर तीनों को मौत के घाट उतारा गया था. इस वारदात को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया था.

पुलिस ने कहा कि घर में तीन लोगों की हत्या हो गई है और रक्तरंजित शव पड़े है इसकी सूचना अर्जुन ने ही दी थी. पुलिस ने कहा कि अर्जुन ने ही तीनों हत्याएं की है. पुलिस ने बताया कि अर्जुन ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या करने की बात कबूल ली है. एसके जैन ने बताया कि घर में चोरी या जबरन घुसने का कोई निशान नहीं था और शव बिस्तर पर पड़े मिले थे.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान अर्जुन अपने बयान बदल रहा था. वह यह नहीं बता पाया कि वह घर से बाहर कब गया था और कब वापस आया था. इसके अलावा, अर्जुन के हाथ पर चोट के निशान थे. इसके बारे में जब उससे पूछा गया तो वह ठीक से जवाब नहीं दे सका.

इस वारदात के पीछे की वजह वाकई चौंकाने वाली है. अर्जुन खेलकूद में तो अच्छा था लेकिन पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता था. पूछताछ के दौरान अर्जुन ने बताया कि उसके पिता उसे अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहते थे और डांट लगाते थे. कुछ दिन पहले ही उसके पिता ने उसे कई लोगों के सामने पीट दिया था.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस सब से अर्जुन काफी निराश हो गया था और उसे इस बात से जलन भी होने लगी थी कि उसके माता-पिता उससे ज्यादा उसकी बहन को प्यार करते हैं. उसे हमेशा से ही यह शक था कि उसके माता-पिता सारी पैतृक संपत्ति उसकी बहन के नाम कर सकते हैं. इसी सोच के चलते अर्जुन ने अपने पूरे परिवार की हत्या की योजना बनाई. उसने अपने माता-पिता की सालगिरह का दिन चुना, ताकि कोई उस पर शक न करे और वह बच जाए.

हालांकि, सब कुछ वैसे नहीं हुआ जैसा सोचा गया था. एसके जैन ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान जब अर्जुन ने असंगत बयान दिए तो पुलिस को उस पर शक होने लगा. कुछ दबाव के बाद अर्जुन ने अंततः कबूल कर लिया कि उसने ही अपने परिवार की हत्या की थी.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!