भूख से बिलखती बच्ची को पुलिस अधिकारी ने कराया स्तनपान, चारों तरफ हो रही वाहवाही, मां है अस्पताल में भर्ती

The Hindi Post

केरल की महिला पुलिसकर्मी आर्य शिलाजन की हर कोई तारीफ कर रहा है. शिलाजन ने कोच्चि के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती महिला की चार महीने की बच्ची को स्तनपान कराया.

शिशु की मां पटना की रहने वाली है और उसका पति, एक प्रवासी श्रमिक जो यहां की जेल में बंद है.

शिलाजन ने कहा कि कंट्रोल रूम से कॉल आई थी जिसमें बताया गया कि एक महिला को हार्ट वाल्व की समस्या के चलते भर्ती कराया गया है. यह भी जानकारी मिली कि महिला के चार बच्चे है और वे भी उसके साथ अस्पताल में है.

शिलाजन ने कहा, ”जल्द ही हमारे स्टेशन से एक टीम अस्पताल पहुंची और चारों बच्चों को स्टेशन ले आई. हमने देखा कि सभी बच्चे भूखे थे. हम 13, 5 और 2 साल के बच्चों के लिए का खाना लेकर आए. चार बच्चों में सबसे छोटी बच्ची केवल चार महीने की थी और वह भूख से बेहाल थी. यह देखकर मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि मैं उसे स्तनपान कराना चाहती हूं.”

शिलाजन ने आगे कहा, ”अधिकारी इस बात के लिए सहमत हो गए. फिर मैंने बच्चे को दूध पिलाया. मुझे खुशी है कि मैं बच्चे को दूध पिला सकी. मेरा बच्चा 9 महीने का है और मैं उसे स्तनपान कराती हूं. इसलिए मैंने इस बच्ची को स्तनपान करवाया.”

पटना के इस दंपत्ति के पांच बच्चे हैं और उनमें से एक बच्चा पटना में रहता है.

फिलहाल, इस महिला पुलिसकर्मी की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!