पुलिस अधिकारी ने महिलाओं पर तानी रिवाल्वर, वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने की निलंबन की मांग
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें एक पुलिस अधिकारी को कुछ महिलाओं पर रिवाल्वर ताने हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट के साथ सपा प्रमुख ने लिया है कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं.
इस वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि गोली चलाने का आदेश नहीं है.
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी हो रही थी. इसी के बाद SHO ने रिवॉल्वर निकाला था.
लाला नामक यूजर ने अखिलेश यादव के पोस्ट के जवाब में डेढ़ मिनट का पूरा वीडियो डालते हुए लिखा है कि अखिलेश भैया ने पहले यह वीडियो डेढ़ मिनट का डाला. फिर पता चला पत्थरबाजी दिख रही है तो “वीडियो क्रॉप कर के ट्वीट एडिट कर दिया”. कहीं पोल न खुल जाए.
अखिलेश भैया ने पहले ये वीडियो डेढ़ मिनिट का डाला।
फिर पता चला पत्थरबाजी दिख रही है तो “वीडियो क्रॉप कर के ट्वीट एडिट कर दिया” कहीं पोल न खुल जाये, FullVideo 👇 pic.twitter.com/iFwvhIgd2u
— Lala (@Lala_The_Don) November 20, 2024
इस खबर को अपडेट किया जाएगा.