पुलिस अधिकारी ने महिलाओं पर तानी रिवाल्वर, वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने की निलंबन की मांग

The Hindi Post

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें एक पुलिस अधिकारी को कुछ महिलाओं पर रिवाल्वर ताने हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट के साथ सपा प्रमुख ने लिया है कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं.

इस वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि गोली चलाने का आदेश नहीं है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी हो रही थी. इसी के बाद SHO ने रिवॉल्वर निकाला था.

लाला नामक यूजर ने अखिलेश यादव के पोस्ट के जवाब में डेढ़ मिनट का पूरा वीडियो डालते हुए लिखा है कि अखिलेश भैया ने पहले यह वीडियो डेढ़ मिनट का डाला. फिर पता चला पत्थरबाजी दिख रही है तो “वीडियो क्रॉप कर के ट्वीट एडिट कर दिया”. कहीं पोल न खुल जाए.

इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!