पुलिस ने ‘गे सीरियल किलर’ को पकड़ा, 18 महीनों में 11 लोगों की कर चुका था हत्या, मर्डर करने के बाद मृतकों के पैर छूकर मांगता था माफी

The Hindi Post

पंजाब की रूपनगर पुलिस ने एक “सीरियल किलर” को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति पर 18 महीनों में 11 लोगों का मर्डर करने का आरोप है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान होशियारपुर जिले के चौरा गांव के राम स्वरुप उर्फ ​​सोढ़ी के रूप में हुई है. वह 32 साल का है. वह विवाहित है और उसके तीन बच्चे है पर परिवार उससे पहले ही नाता तोड़ चुका है.

राम स्वरुप को सोमवार को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह एक “सीरियल किलर” है.

रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कीरतपुर साहिब में हुए एक हत्याकांड का जिक्र करते हुए बताया कि मोदरा टोल प्लाजा पर चाय-पानी पिलाने वाले 37 वर्षीय एक शख्स की 18 अगस्त को हत्या हो गई थी. इस मामले में जांच करते हुए पुलिस को राम स्वरुप के बारे में पता चला था. उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की गई. इस दौरान अन्य हत्याकांडों का पता चला.

राम स्वरुप पिछले 18 महीनों में 11 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर चुका है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राम स्वरुप 10 और वारदातों को अंजाम दे चुका है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी (राम स्वरुप) समलैंगिक सेक्स वर्कर है. वह महिलाओं की तरह घूंघट निकालकर पुरुषों को आकर्षित करता था. लिफ्ट देने के बहाने लोगों को अपनी गाड़ी में बैठता था. उसके बाद समलैंगिक संबंध बनाता था. फिर वह पैसे की मांग करता था और पैसे नहीं मिलने पर मर्डर कर देता था. वह मृतकों की पीठ पर “धोखेबाज” भी लिख देता था.

गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आरोपी गे (Gay) है और सेक्सुअल वर्कर है. वह पैसे नहीं देने पर लोगों का मर्डर कर देता था. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ कोई भी हथियार नहीं ले जाता था. उसे मौके पर जो भी मिलता था उससे वह लोगों को मौत के घाट उतार देता था. इसके बाद मृतक के पैर छूकर माफी भी मांगता था.

फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

Written By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!