PM मोदी ने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की, सबसे पहले इस फाइल पर हस्ताक्षर किए

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 जून) को अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की. उन्होंने पहले दिन किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर किए.

राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने करीब 9.3 करोड़ पात्र किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करने से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर किए.

किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है. केंद्र सरकार ने योजना की 16वीं किस्त चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 28 फरवरी को जारी की थी.

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में किसानों का मुद्दा भी विपक्ष द्वारा जोर-शोर से उठाया गया था.

किसान सम्मान निधि की फाइल पर सबसे पहले हस्ताक्षर कर पीएम ने संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी सरकार सबसे पहले किसानों की चिंता करती है.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!