PM मोदी ने बाघों की गणना के आंकड़े जारी किए, संख्या में हुई बढ़ोतरी

Image by G.C. from Pixabay (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर बाघों की गणना के नए आंकड़े जारी किए.

गणना के ताजा आकड़ों के अनुसार, 2022 तक भारत में बाघों की संख्या बढ़कर 3,167 हो गई है. वही 2018 में, देश में 2,967 बाघ थे. आखिरी बार जनगणना 2018 में की गई थी. अब चार साल बाद गणना की गई है.

भारत में बाघों की संख्या 2014 में 2,226 आंकी गई थी. 2010 में बाघों की संख्या 1,706 और 2006 में 1,411 आंकी गई थी. यानि हर बीतते साल के साथ देश में बाघों की संख्या बढ़ रही है जो एक अच्छी खबर है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!