PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर” दिया गया है. यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.

“मुबारक अल कबीर ऑर्डर” कुवैत का एक विशेष नाइटहुड सम्मान है. यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राजपरिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है.

इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे अंतरराष्ट्रीय नेताओं को दिया जा चुका है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया. पीएम मोदी ने कुवैत के मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया जिसमें लगभग 1,500 भारतीय नागरिक कार्यरत हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रमिकों से बात की.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री का दिन का पहला कार्यक्रम यह दर्शाता है कि भारत विदेशों में भारतीय कामगारों के कल्याण को कितना महत्व देता है.

उल्लेखनीय है कि कुवैत में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है. कुवैत की कुल आबादी में भारतीय 21 प्रतिशत (1 मिलियन) हैं और यहां के कार्यबल (वर्कफोर्स) (लगभग 9 लाख) में 30 प्रतिशत हैं.

इससे पहले 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार दोपहर कुवैत सिटी स्थित होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर को कुवैत पहुंचे थे. वह 43 साल में इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गए. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के बीच विशेष संबंधों और मैत्री के बंधन को और मजबूत करेगी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!