PM मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा, “गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है. यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा.”
एमवी गंगा विलास पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह क्रूज विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों, पटना, साहिबगंज (झारखंड), कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों का दौरा करेगा.
गंगा विलास लग्जरी क्रूज बांग्लादेश से गुजरेगा और असम में डिब्रूगढ़ जाएगा.
यह – यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की कुल 27 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगा. यह तीन प्रमुख नदियों – गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र को भी कवर करेगा.
गंगा विलास लग्जरी क्रूज के टिकट, क्रूज का संचालन करने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किए जा सकते हैं.
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग एवं आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पुष्टि की कि क्रूज पर प्रति व्यक्ति प्रति दिन शुल्क 24,692.25 ($ 300) है.
उन्होंने कहा कि पूरे 51 दिनों के लिए क्रूज टिकट की कीमत 12.59 लाख रुपये (15300 डॉलर) से अधिक होगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क