सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का मामला, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग

बन कर तैयार हुआ नया संसद भवन (फोटो: सोशल मीडिया)

The Hindi Post

नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इसमें मांग की गई है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. 19 विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए. विपक्षी दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बायकाट कर दिया है. वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

अधिवक्ता सीआर जया सुकिन द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि प्रतिवादियों – लोकसभा सचिवालय, भारत संघ, गृह मंत्रालय, कानून और न्याय मंत्रालय – ने संविधान का उल्लंघन किया है. उन्होंने याचिका में कहा कि सविंधान का सम्मान नहीं किया जा रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!