क्रिकेट मैच के दौरान प्लेयर को आया हार्ट अटैक, चंद सेकंड में मौत

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्लेयर की क्रिकेट मैच के दौरान तबियत बिगड़ जाती है. बाद में उनकी मौत हो जाती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शख्स को हार्ट अटैक आया था जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई थी. उनको बचाया नहीं जा सका. हालांकि, इस शख्स की मौत की वजह हार्ट अटैक ही है इसकी पुष्टि होना बाकी है. पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची थी और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी.

आपको बता दे कि यह वाकया है महाराष्ट्र के जालना का. जालना के डॉक्टर फ्रेजर बॉयज मैदान पर आयोजित एक क्रिकेट मैच के दौरान प्लेयर अचानक पिच पर बैठ जाते है और धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगती है. मैदान पर मौजूद लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते है. बताया जा रहा है कि जब तक उनकी मदद की जा पाती तब तक उनकी मौत हो गई थी.

मृतक खिलाड़ी की पहचान मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले विजय पटेल के रूप में हुई थी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि विजय साथी खिलाड़ी से बात कर रहे होते है. वह स्वस्थ्य दिख रहे थे. ऐसा अंदेशा ही नहीं था कि कुछ पल बाद ही उनकी तबियत बिगड़ जाएगी. जब वह मैदान पर गिर पड़े तो साथी खिलाड़ियों ने तुरंत मेडिकल सहायता बुलाने की कोशिश की लेकिन विजय को बचाया नहीं जा सका.

इस घटना से लोगों को धक्का लगा है. लोग हैरान है. स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने विजय की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त किया है. आयोजन समिति ने मैच को भी रद्द कर दिया था.

और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!