लंदन: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, लग गई भीषण आग, VIDEO

फोटो: आईएएनएस
लदंन के साउथ एंड एयरपोर्ट पर एक छोटा यात्री विमान रविवार को क्रैश हो गया. विमान Beech B200 स्थानीय समय अनुसार शाम 4 बजे उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद ही क्रैश हो गया.
इसके बाद घटनास्थल पर धुंए का गुबार देखा गया. अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान को नीदरलैंड्स जाना था.
सोशल मीडिया पर दुर्घटना से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें काला धुंआ उठते हुए देखा जा सकता है.
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “साउथ एंड हवाई अड्डे पर एक गंभीर घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं.” उन्होंने बताया कि आपातकालीन अभियान कई घंटों तक जारी रहेगा. रेस्क्यू के दौरान लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है. हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह घटना एक सामान्य विमान से जुड़ी थी.
Another Tragedy movement in Aeroplane this time In London
A Beech B200 Super King aircraft crashed shortly before 4pm during takeoff at just crashed at London Southend Airport, like Ahmedabad Plane Crash causing an enormous fireball!
This is a developing story. There is no… pic.twitter.com/oY4bolmcPI
— श्रवण बिश्नोई (किसान/ Hindus) (@SKBishnoi29Rule) July 13, 2025
बयान में कहा गया, “हम पुष्टि करते हैं कि आज दोपहर लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर एक विमान से जुड़ी एक गंभीर घटना हुई है. स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया गया है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)