लंदन: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, लग गई भीषण आग, VIDEO

plane crashes immediately after take off in London (1) (1)

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

लदंन के साउथ एंड एयरपोर्ट पर एक छोटा यात्री विमान रविवार को क्रैश हो गया. विमान Beech B200 स्थानीय समय अनुसार शाम 4 बजे उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद ही क्रैश हो गया.

इसके बाद घटनास्थल पर धुंए का गुबार देखा गया. अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान को नीदरलैंड्स जाना था.

सोशल मीडिया पर दुर्घटना से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें काला धुंआ उठते हुए देखा जा सकता है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “साउथ एंड हवाई अड्डे पर एक गंभीर घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं.” उन्होंने बताया कि आपातकालीन अभियान कई घंटों तक जारी रहेगा. रेस्क्यू के दौरान लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है. हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह घटना एक सामान्य विमान से जुड़ी थी.

बयान में कहा गया, “हम पुष्टि करते हैं कि आज दोपहर लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर एक विमान से जुड़ी एक गंभीर घटना हुई है. स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया गया है.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!