सफाई में लगे कर्मचारियों को पिकअप ने मारी टक्कर, 6 ने मौके पर ही दम तोड़ा, 5 घायल

nooh accident

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा (फोटो क्रेडिट: IANS)

The Hindi Post

नूंह |

हरियाणा के मेवात जिले में स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया  है. ये दर्दनाक हादसा थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत इब्राहिमबास गांव के पास यह उस समय हुआ जब करीब 11 कर्मचारी एक्सप्रेसवे की साफ-सफाई कर रहे थे. सुबह लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अचानक आकर सफाई कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि 6  कर्मचारियों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे गए और पुलिस हादसे की सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.जहां दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई कर्मचारी दूर तक उछलकर जा गिरे और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सड़क पर खून के निशान और क्षत-विक्षत शवों को देख लोग हैरान रह गए.

घटना के तुरंत बाद पुलिस, एंबुलेंस और सड़क सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासन ने तुरंत ट्रैफिक डायवर्ट कर यातायात सामान्य करने की कोशिश की. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए कर्मचारियों की शिनाख्त की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर पिकअप वाहन के चालक की तलाश और घटना की जांच की जा रही है. चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है घटना की जांच के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. इससे पहले भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते कई हादसे हो चुके हैं.

IANS

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!