ओडिशा रेल हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, जानिए इसमें क्या मांग की गई है
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे से पूरा देश हिल गया है. अब इस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.
याचिका में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त (रिटायर) जज की अध्यक्षता में एक जांच आयोग के गठन की मांग की गई है. इस याचिका में आगे मांग की गई है कि 2 जून 2023 को ओडिशा में हुए रेल दुर्घटना की जांच आयोग द्वारा की जाए.
इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दाखिल किया है.
याचिका में मांग की गई है कि आयोग दो महीने में अपने रिपोर्ट कोर्ट को सौंपे. यह भी मांग की गई है कि इस आयोग में तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हो. रेल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइन बनाई जाए.
बता दे कि रेल मंत्रालय ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहे है. ट्रैक को ठीक कर ट्रेन परिचालन शुरू करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क