पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गोली मारने वाले की हुई पहचान

The Hindi Post

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को निशाना बनाते हुए एक युवक ने कथित तौर पर गोली चला दी थी. इस घटना में ट्रम्प बाल-बाल बच गए है. अब खबर है कि उस शख्स की पहचान हो गई है जिसने ट्रम्प पर हमला किया.

फॉक्स न्यूज के अनुसार, 20 साल के युवक ने गोली चलाई थी. उसका नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था. अमेरिकी पुलिस ने क्रुक्स को मौके पर ही मार गिराया था.

जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर थॉमस ने गोली क्यों चलाई थी? उसका मकसद क्या था? इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसके संबंध किन लोगों से थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैथ्यू एक निर्माणाधीन प्लांट की छत पर था. यहां से उसने डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर गोली चलाई थी. हालांकि ट्रंप सौभाग्यशाली रहे कि गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. डोनाल्ड ट्रम्प फिलहाल सुरक्षित है पर उनकी जान जा सकती थी.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स बेथेल पार्क का रहने वाला था. यह रैली स्थल से करीब 40 मील दूर एक छोटा कस्बा है.

गोली चलाने की यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे. दावा किया गया है कि गोली चलाने वाला स्टेज (जिस स्टेज से ट्रम्प भाषण दे रहे थे) से करीब 130 यार्ड की दूरी पर था. उसने एआर-स्टाइल राइफल से ट्रंप के ऊपर गोली चलाई थी.

गोली चलाने के कुछ ही पलों के बाद मैथ्यू सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर का शिकार बन गया. उसे मौके पर ही ढेर कर दिया गया था. अब इस खबर की पूरे विश्व में चर्चा है. लोग डोनाल्ड ट्रम्प से सहानुभूति जता रहे है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!