“राष्ट्रपति के भाषण से ज्यादा महत्वपूर्ण महाकुंभ से ………….”, बोले अखिलेश यादव
नई दिल्ली | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने विवादित टिप्पणी की है. इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण में अगर यह जानकारी भी आ जाती कि महाकुंभ में कितना खर्च हुआ है और भारत सरकार कितनी मदद करेगी तो अच्छा होता. भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है कि कुंभ का कारोबार दो लाख करोड़ रुपये का होगा. क्या कारोबार करने के लिए यह महाकुंभ लगा है?”
अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति के भाषण से ज्यादा महत्वपूर्ण महाकुंभ से लापता हुए लोगों को बताते हुए कहा, “जो श्रद्धालु कुंभ से लापता हैं, उनके परिजन चिंतित हैं. अपने परिवार के सदस्यों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे लापता लोगों की सूची जारी करना सरकार की जिम्मेदारी है.”
उन्होंने आगे कहा, “एक नंबर होना चाहिए जहां लोगों को उनके लापता परिजनों की जानकारी मिलती रहे. परिजन अपडेट रहते है तो उन्हें संदेह नहीं होता. लेकिन मैं देख रहा हूं कि अभी भी लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं. तो इस अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है. मैं लोकसभा के सेंट्रल हॉल में भी गया था. वहां महाकुंभ के बारे में विज्ञापन चलाया जा रहा था. इसका मतलब है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की भी है. जो लोग जिस श्रद्धा से कुंभ में आ रहे हैं, वह श्रद्धा भी उनकी पूरी होनी चाहिए.”