भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

पटना | बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. इसी बीच, बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की सुबह अपराधियों ने चौक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा के नेता भी थे.

पुलिस के मुताबिक, घटना पटना सिटी के एक रेस्टोरेंट के पास की है. बताया जा रहा है कि पटना सिटी निवासी श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा अपने कुछ रिश्तेदारों को ऑटो में बिठाने गए थे. इसी क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने उनसे सोने की चेन लूटने की कोशिश की.

Advertisement

जब इसका उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी गई जिससे उनकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज द्वारा अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मृतक मुन्ना शर्मा भाजपा पटना सिटी चौक मंडल अध्यक्ष बताए जा रहे है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को उनके घर पर कोई पारिवारिक मांगलिक समारोह था जिसमें उनके कई रिश्तेदार शामिल होने आए थे. सोमवार को कुछ रिश्तेदारों को वे ऑटो पकड़वाने घर से बाहर निकले थे.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!