फ्लाइट के टॉयलेट में एक घंटा फंसा रहा यात्री, एयरलाइन ने कहा – कमोड पर बैठ जाइए, खुद को सुरक्षित कर लीजिए… घबराइए नहीं….

प्रतीकात्मक तस्वीर (Deposit Photos)

The Hindi Post

मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक यात्री टॉयलेट में फंस गया. यात्री करीब एक घंटे के लिए टॉयलेट में “कैद” रहा. दरअसल, टॉयलेट के लॉक में कथित तौर पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके चलते यात्री वहां फंस गया. यात्री टॉयलेट से बाहर तभी निकल सका जब फ्लाइट लैंड हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फ्लाइट बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह 3:10 बजे लैंड हुई. फ्लाइट के लैंड होने के बाद, टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला जा सका.

इससे पहले टॉयलेट में फंसे यात्री ने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की थी. फ्लाइट में मौजूद क्रू ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की थी पर सफलता नहीं मिली. इस तरह फ्लाइट में सवार यात्री की पूरी यात्रा टॉयलेट के अंदर ही कट गई.

इस दौरान, क्रू ने टॉयलेट के नीचे से एक नोट अंदर खिसकाया था. इसमें लिखा था कि हम दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश कर रहे है. हालांकि, दरवाजा खोल नहीं पा रहे है. घबराइए नहीं कुछ ही मिनट में प्लेन लैंड हो जाएगा. तब तक आप कमोड की सीट को बंद करके उस पर बैठ जाइए और लैंडिंग के बाद इंजीनियर आ जाएगा. आप घबराइए नहीं.

इस घटना के बाद स्पाइसजेट ने इस घटना के लिए खेद जताया है. एक बयान में स्पाइसजेट ने कहा कि टॉयलेट के लॉक में खराबी आ जाने के कारण दरवाजा नहीं खुल पाया. बयान में यह भी कहा गया कि यह घटना 16 जनवरी की है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!