कानपुर में 150 साल पुराने पुल का एक हिस्सा गंगा में गिरा, अंग्रेजों ने बनवाया था इस ब्रिज को, VIDEO
औद्योगिक शहर कानपुर में गंगा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया है. यह पुल 150 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसे अंग्रेजों ने बनाया था.
यह पुल कानपुर को लखनऊ से जोड़ने का काम करता था. हालांकि, यह पुल इस्तेमाल में नहीं था. इसे चार साल पहले ही बंद कर दिया गया था.
पुल गिरने के बाद स्थानीय लोग यहां पहुंचे और उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किए. फिलहाल, पुल का टूटा हुआ हिस्सा गंगा में समा गया है.
इस गंगा पुल की खास बात यह थी कि इस पर ऊपर वाहन चलाते थे और नीचे साइकिल और पैदल सवार गुजरते थे.
Unnao, UP: The 150-year-old bridge on the Ganga River near Kanpur collapsed, with a section falling into the river. Closed three years ago due to poor condition, it connected Kanpur and Unnao pic.twitter.com/16HyQmYqgI
— IANS (@ians_india) November 26, 2024
इसके पिलर्स मे आई दरारों के कारण लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुल को खतरा मानते हुए पीडब्लूडी के द्वारा इसे बंद कर दिया गया था.
बता दे कि इस पुल का निर्माण साल 1875 में हुआ था. कानपुर को उन्नाव और लखनऊ से जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण किया गया था. इसे बनाने में 7 साल 4 महीने लगे थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क