पति की हत्या के आरोप में हिरासत में ली गई मुस्कान के पिता ने दी प्रतिक्रिया

यूपी के मेरठ में पति सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुई मुस्कान के पिता का बयान सामने आया है. मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि घटना के बाद मुस्कान रो रही थी, काफी परेशान थी. जब वो बाहर से आई तो उसने हमें घटना के बारे में बताया. साथ ही यह भी बोला कि ‘साहिल कह रहा था कि सौरभ हमें नशा नहीं करने देगा, इसलिए उसे रास्ते से हटाना होगा. मैं नशे के बिना नहीं रह सकती.’
प्रमोद रस्तोगी ने आगे कहा कि मेरी बेटी ने गलत किया है. वो जीने का हक खो चुकी है. उसे फांसी होनी चाहिए. दामाद सौरभ हमारे बेटे जैसा था. उसकी हत्या करने वाले को सख्त से सख्त सजा मिले, यही मांग है.
बकौल प्रमोद – मुस्कान पति सौरभ के बारे में गोलमोल जवाब दे रही थी. जब मैंने बार-बार पूछा तो उसने सच्चाई उगल दी. बोली कि मैंने दोस्त साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार दिया है. ये सुनते ही हम सन्न रह गए और उसे लेकर थाने पहुंच गए, जहां मुस्कान को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
प्रमोद ने कहा कि वो अपनी बेटी को बहुत प्यार करते थे. उसका हमेशा साथ देते थे, लेकिन अब नहीं. वो अपने दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं, जिसने मेरी बेटी को मेरे से ज्यादा प्यार किया. उसने करोड़ों की संपत्ति मेरी बेटी के लिए छोड़ी है.
वहीं, मुस्कान की मां कविता ने कहा कि साहिल उनकी बेटी के बचपन का दोस्त है. दोनों साथ में पढ़ते थे. हालांकि, बीच में अलग हो गए थे. लेकिन 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से फिर करीब आ गए. दोनों बातें करते थे, ये बात सौरभ को पता थी. इसको लेकर विवाद भी हुआ. सौरभ लंदन से ही मुस्कान पर नजर रखने लगा था.