पैरालंपिक: कृष्णा नागर ने टोक्यो में भारत का पांचवां स्वर्ण पदक जीता
टोक्यो | बुधवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कृष्णा नागर ने पुरुष एकल एसएच 6 वर्ग के फाइनल में कड़े मुकाबले में हांगकांग चीन के चू मान काई को हराकर बैडमिंटन कोर्ट में रविवार के दिन भारत का दूसरा और कुल पांचवां स्वर्ण पदक जीता।
सुहास यतिराज ने सुबह एसएल 4 में रजत पदक जीता था। योयोगी नेशनल स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट से एक और स्वर्ण पदक के लिए भारत की उम्मीदें जयपुर के 22 वर्षीय खिलाड़ी पर निर्भर थी। उन्होंने 43 मिनट में चू को 2-1 से हरा कर शानदार पाली खेली और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
Krishna Nagar wins the 2⃣nd #ParaBadminton gold for 🇮🇳, as he wins 21-17, 16-21, 21-17 against #HKG‘s Chu Man Kai in the Men’s Singles SH6 final. 🥇
What an event its been for the nation. 😍#Tokyo2020 #Paralympics @Krishnanagar99 pic.twitter.com/qYNmGelP4e
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 5, 2021
पहला गेम जीतने वाले नागर ने 2014 में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और तीन साल बाद इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने रविवार को मैच और स्वर्ण पदक जीतने के लिए चू मान काई को 21-17, 16-21, 21-17 से हराया।
Heartiest congratulations to @Krishnanagar99 for winning gold in badminton at #Paralympics. Whole nation is proud of your exceptional achievement. My best wishes for future endeavours! pic.twitter.com/aEaQ0y3HdJ
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 5, 2021
प्रमोद भगत ने शनिवार को एसएल 3 में स्वर्ण पदक जीता था और मनोज सरकार ने उसी वर्ग में कांस्य पदक जीता था, यह टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में भारत का चौथा पदक है।
भारत ने अब तक 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं।
आईएएनएस