क्या आप मानते है कि आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान समर्थन करता आ रहा है वाले सवाल पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकारा ‘सच’, कहा- “हम पिछले तीन दशकों से यह गंदा काम …..”

Khawaja Asif (1)
The Hindi Post

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया है कि उनका देश आतंकवाद का समर्थन करता रहा है. एक इंटरव्यू के वायरल क्लिप में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि पाकिस्तान पश्चिम (देशों) के लिए दशकों से ‘गंदा काम’ करता रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिफ ने यह हैरान करने वाला बयान स्काई न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान दिया.

वायरल वीडियो क्लिप में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री स्काई न्यूज की यल्दा हकीम से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यल्दा हकीम मंत्री से पूछती हैं, “लेकिन क्या आप मानते हैं महोदय कि पाकिस्तान का इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग का एक लंबा इतिहास रहा है?”

ख्वाजा आसिफ अपने जवाब में कहते है, “हम करीब तीन दशक से अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं… यह एक गलती थी और हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी इसीलिए आप मुझसे यह कह रही हैं. अगर हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में और 9/11 के बाद की जंग में शामिल नहीं होते, तो पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता.”

इस इंटरव्यू में आसिफ ने भारत की आलोचना भी की.

आपको बता दे कि 22 अप्रैल के क्रूर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं.

भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने जैसे कई कदम उठाए हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!