रहस्यमयी बीमारी से यहां हुई 50 से ज्यादा लोगों की मौत, लक्षण दिखने के 48 घंटो के अंदर चली गई जान

अस्पताल की सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

कांगो (मध्य अफ्रीकी देश) में एक रहस्यमयी बीमारी बेहद खतरनाक तरीके से फैल रही है. इस जानलेवा बीमारी से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ज्यादातर मामलों में इस बीमारी के लक्षण दिखने के मात्र 48 घंटे के भीतर ही मरीज की मौत हो गई.

कांगो की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीमारी की शुरूआत 21 जनवरी से मानी जा रही है. दरअसल, तीन बच्चों ने चमगादड़ खाया था. इसके बाद उन्हें रक्तस्रावी बुखार हुआ था और 48 घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी.

यह बीमारी अब तक 419 लोगों को संक्रमित कर चुकी है जिसमें से 53 लोगों की मौत गई है.

बिकोरो अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सर्ज नगालेबाटो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “अधिकांश मामलों में लक्षण दिखने (मरीज में) और मृत्यु (मरीज की मौत) के बीच का अंतराल 48 घंटे का रहा है और “यही बात वास्तव में चिंताजनक है.”

इस बीमारी का कारण अज्ञात है जिससे एक और घातक जूनोटिक बीमारी की आशंका बढ़ गई है.

और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!