उप्र : बेल पर बाहर आए व्यक्ति ने बच्ची की दुष्कर्म के बाद की हत्या

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

संत कबीर नगर (उप्र) | संत कबीर नगर जिले की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को फिर से गिरफ्तार किया है, जिसने जमानत पर बाहर रहने के दौरान सात साल की बच्ची का अपहरण कर उसका दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश सिंह ने कहा कि लड़की 4 नवंबर को लापता हो गई थी और शनिवार को उसका शव बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

एसपी ने बताया कि रविवार को पकड़े गए आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 4 नवंबर को जब उसने लड़की को अकेले देखा, तो वह उसे अगवा कर एक जंगल में ले गया। उसने पहले लड़की का दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी को हाल ही में एक लड़के के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले में जमानत पर जेल से रिहा किया गया था।

IANS

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!