यूपी में एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का था सदस्य

The Hindi Post

मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ की नोएडा यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र मारा गया है. घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की बदमाशों के साथ थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जीतू ऊर्फ जितेन्द्र के तौर पर हुई है.

जीतू झज्जर (हरियाणा) का रहने वाला था. उस पर विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज थे. जीतू ने 2016 में झज्जर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था जिसमें उसे आजीवन कारावास हुई थी.

इसी मुकदमे में वह 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था. उसने पैरोल जंप की थी और वह फरार हो गया था. उसने सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ गाज़ियाबाद में हत्या की थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. जेल में रहने के दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया था और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा था.

इस पर एक लाख का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ हरियाणा, दिल्ली व गाजियाबाद में आठ मुकदमे दर्ज हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!