उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ, ऐसा क्या कहा सीएम ने कि हो रही चर्चा?, VIDEO
सोनमर्ग | जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए. आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया. इसका श्रेय आपको, आपकी टीम और चुनाव आयोग को जाता है.
उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”आपने (प्रधानमंत्री मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान तीन बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थी. आपने कहा था कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है, 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में यह आपका दूसरा प्रोग्राम है. इससे पहले आपने जम्मू को रेलवे डिवीजन की सौगात दी. आज आप खुद सोनमर्ग आए हैं. इस टनल का उद्घाटन करने आए हैं. इन प्रोजेक्ट्स से न सिर्फ दिल की दूरी, बल्कि दिल्ली से दूरी भी कम हो जाती है.”
सीएम ने कहा, ”उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा. आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए. आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया. आपने चुनाव ऐसे करवाए, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं से भी चुनाव में धांधली की खबर सामने नहीं आई. एक भी पोलिंग बूथ में दोबारा मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. इसका श्रेय आपको, चुनाव आयोग को जाता है.”
You promised the people of J&K that elections would be held soon and you fulfilled your promise within 4 months. You also ensured a peaceful elections in J&K without any rigging or misuse of power.
-J&K CM Omar Abdullah to PM Modi 😎 pic.twitter.com/svy1Vx1oBX
— Mr Sinha (@MrSinha_) January 13, 2025
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस टनल का यहां के लोगों को बहुत समय से इंतजार था. इस टनल की वजह से अब लोगों को सर्दियों में सोनमर्ग छोड़कर निचले इलाकों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साल के 12 महीने यहां पर्यटन होगा. हम सोनमर्ग को एक विंटर टूरिज्म के रूप में विकसित कर पाएंगे.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”दुर्भाग्य से पिछले 35-37 वर्षों में हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे. प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वैसे लोग कभी सफल नहीं हो सकते, उनको यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा, हम उन्हें हमेशा हराएंगे और यहां से वापस भेजेंगे. हम देश और जम्मू-कश्मीर को कभी नुकसान होता हुआ नहीं देख सकते हैं.”