बीजेपी नेता नूपुर शर्मा को पार्टी ने किया सस्पेंड, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान

The Hindi Post

बीते दिनों बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था. इस पर काफी हंगामा मचा था. मुस्लिम समुदाय के लोग नूपुर शर्मा से खासे नाराज थे और शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

अब बीजेपी हाईकमान ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनको सस्पेंड कर दिया है. नूपुर के साथ-साथ पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी सस्पेंड किया गया है. दोनों की प्राथमिक सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है.

आपको बताते चले कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी.

न्यूज एजेंसी ANI ने रिपोर्ट किया कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की प्राथमिक सदयस्ता को समाप्त कर दिया गया है.

 

नूपुर शर्मा के बयान से नाराज लोगों ने शुक्रवार को कानपुर में जुलूस निकला था. जब दुकानें बंद करवाने की कोशिश की गई तो दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. जम कर पत्थरबाजी हुई. पुलिस को निशाना बना के भी पथराव हुआ. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन FIR दर्ज कर अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!