कार से खतरनाक स्टंट करने वाले 3 लोग गिरफ्तार, 25 हजार का जुर्माना, गाड़ी भी सीज

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास 26 जनवरी के दिन युवकों ने खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए स्टंट किए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी की मदद से गाड़ी को ट्रेस कर लिया. साथ ही स्टंट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने 25,500 का जुर्माना भी लगाया है और गाड़ी को सीज कर दिया हैं. गाड़ी चला रहे व्यक्ति का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया हैं.

वायरल वीडियो में युवकों को स्कॉर्पियो गाड़ी को लापरवाही और तेजी से चलाते हुए देखा जा सकता हैं. वीडियो सामने आने के बाद, डीसीपी ट्रैफिक ने इसका संज्ञान लिया और तत्काल टीम का गठन किया. इस पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं.

स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 11 सीसी 8700 हैं, को सीज कर दिया गया है. गाड़ी चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर – डीएल 11 सीसी 8700 की आरसी के निरस्तीकरण की रिपोर्ट सम्बन्धित आरटीओं को भेजी गई हैं. गाड़ी का 25,500 रुपए का चालान किया गया है. वाहन चलाते समय गाड़ी में मौजूद अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत निरोधात्क कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय में प्रेषित किया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!