पिटबुल ने युवक पर किया हमला, जबड़े में जकड़ लिया उसका पैर, कर दिया …., VIDEO

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा में पिटबुल डॉग ने एक युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में युवक को गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना का वीडियो पड़ोस के किसी शख्स ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया.

बताया जा रहा है कि दिल्ली में रहने वाले एक परिवार ने शादी में जाने की वजह से पिटबुल को डॉग शेल्टर में छोड़ा था. इस डॉग शेल्टर का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.

सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि पिटबुल ने अपने जबड़े से युवक का पैर पकड़ लिया है. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पिटबुल से छुड़ाया गया. लेकिन, तब तक युवक बुरी तरह से घायल हो चुका था.

इस घटना के बाद से शेल्टर के आसपास रहने वालों में दहशत का माहौल है. इसकी शिकायत पुलिस और प्राधिकरण दोनों से की गई है.

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर-108 के सी ब्लॉक स्थित डॉग शेल्टर का बताया जा रहा है. इस शेल्टर में कुत्तों को रखा जाता है. उन्हें ट्रेंड किया जाता है और उनका इलाज भी होता है. जिस युवक पर पिटबुल ने हमला किया, वह डॉग शेल्टर का कर्मचारी है.

इस घटना का वायरल वीडियो 14 सेकंड का है. पहले वीडियो में पिटबुल ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया और पैर को अपने जबड़ों से पकड़ लिया. युवक को पिटबुल ने गंभीर रूप से घायल कर दिया.

दूसरे वीडियो में दिखा कि युवक को पैर में पट्टी बांधकर अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस दौरान युवक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. युवक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, पिटबुल को जंजीर से बांध दिया गया है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक रेजिडेंट ने अपने पालतू को शेल्टर में छोड़ रखा था. दिल्ली में रह रहे परिवार के घर में शादी थी. इस घटना के बाद से आसपास रह रहे लोगों में काफी ज्यादा दहशत का माहौल है.

घटना के बाद पुलिस और नोएडा प्राधिकरण को जानकारी दी गई है. रिहायशी सेक्टर में चल रहे डॉग शेल्टर का रजिस्ट्रेशन है या नहीं, यह भी जांच की जा रही है. अगर शेल्टर बिना रजिस्ट्रेशन के मिला तो मकान को भी सील किया जा सकता है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!